सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग वायरल होने के शौक में आजकल तमाम ऊटपटांग हरकतें करते रहते हैं। इस सिलसिले में कई बार नियम-कानून तक की धज्जियां उड़ा दी जाती हैं। अब सोशल मीडिया सिलेब्रिटी बॉबी कटारिया को ही ले लीजिए। देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीते हुए उसकी 'दादागीरी' वाले वीडियो की वजह से अब उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उत्तराखंड पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही है और इसी बीच उसका एक और वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में कटारिया प्लेन में धुआं उड़ाते दिख रहा है<br /><br />#BobbyKataria #Smoking #ViralVideo #Plane #Alcohol #Drunk #Uttarakhand #Dehradun #HWNews